धनबाद । कोयलांचल में बुधवार को महाशिवरात्रि की धूम है। वही शिवमंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर 24 घंटे के अखंड हरि कीर्तन का आयोजन भी किया गया। हर साल की तरह इस साल भी सभी मंदिर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सभी भक्त शिवलिंग में जल चढ़ा रहे है। साथ ही सुपारी, लौंग, इलायची, चंदन, हल्दी, दूध, दही, बेलपत्र, कमलगट्टा, धतूरा, भांग, शहद, घी पूजा अर्पित कर रहे है।
