धनबाद । शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक हैरान करने का मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी जोड़े ने अस्पताल में शादी रचा लिया।बताया जाता है कि कुमारधुबी निवासी आलोक वर्मा व नेहा गुप्ता आपस मे शादी रचा लिया। जिसके बाद पूरे अस्पताल परिसर में चर्चा का विषय बन गया। मौके पर लड़के आलोक वर्मा ने मीडिया को बताया कि दो साल से दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। कुछ दिन पूर्व लड़के ने कीटनाशक खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की थी। जिसके बाद सही समय पर अस्पताल लाने से युवक की जान बच गई थी। वही बुधवार को अस्पताल के पोइजन वार्ड में भर्ती युवक से युवती ने शादी रचा लिया। शादी होने के बाद अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ।
