धनबाद । महुदा थाना क्षेत्र के वाशरी फाटक के पास बन रहे अंडर पास में काम कर रहे मजदूरों पर शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दिया। गोलीबारी में दो मजदूर को गोली लगी है। आपको बता दे कि मंगलवार की रात मजदूर अंडर पास के समीप खाना खा रहे थे । इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो अपराधी वहां पहुंचे और अचानक मजदूरों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान एक मजदूर लोला साहनी के पेट में एक गोली लगी है। जबकि झूलन चौधरी के जांघ में एक गोली लगी है। दोनों मजदूर बिहार जिले अंतर्गत बेगूसराय के मंझोली के समीप के रहने वाले बताए जा रहे है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई। वही मजदूरों ने साइडिंग के पीछे वाशरी की ओर भाग कर अपनी जान बचाई। जहां CISF की टीम ने उन्हें सुरक्षा दिया। जिसके बाद आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए SNMMCH भेज दिया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
