कुमार अजय
धनबाद । तेतुलमारी थाना क्षेत्र के भूली रोड में राजेंद्र इंटरनेशनल स्कूल के समीप सड़क पार कर रहे राहगीर को बचाने के क्रम में बाइक संख्या JH 10 BK – 2288 सवार गिरने से सर में चोट लगने से घायल हो गया। घायल को तेतुलमारी पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से इलाइज के लिये अस्पताल भेज दिया।
