झरिया । धनसार थाना अंतर्गत पथरा कुल्ही में वाम तारा सेवाश्रम के तत्वाधान में वाम तारा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। 201 महिलाएं व युवतियां अपनी सिर पर मिट्टी की कलश लेकर कतारबद्ध होकर जय मां तारा का जयकारा लगाते हुए चल रही थी। जबकि पुरुष भक्तों ने अपने हाथों में ध्वाजा लेकर पथरा कुल्ही भ्रमण, ब्राह्मण टोला, मांझी टोला होते हुए तालाब पहुंचे। जहां तारापीठ के सिप्दहस्त तांत्रिक एवं पडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्वारण के साथ सभी कलशो मे जल भरण कराया। ततपश्चात सभी कलश यात्री कलश लेकर मंदिर परिसर पहुंची जहां मंडप प्रवेश, पांचांग पूजन, मूर्ति संस्कार के साथ धर्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ। यजमान के रूप मे तांत्रिक चंदन शास्त्री एवं उनकी पत्नी संध्या सिंह थी। रात्रि में शक्ति मंदिर के म्युजिकल टीम के द्वारा भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें धनबाद के प्रसिद्ध आर्थक भजन गायक राजु सिंह अनुरागी के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। जागरण ग्रुप की ओर से आए कलाकारों ने विभिन्न झांकियों सहित देवी गीत, भजन गाकर पूरी रात श्रोताओं को भक्तिसागर में डुबोये रखा। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया। मौके पर मंगल सिंह, टिंकू सिंह, सोनु जयसवाल, दुर्गा प्रसाद सिंह, छोटे बाल प्रसाद, शिव प्रसाद तीलक सिंह, काली प्रसाद, सुखदेव मल्लिक आदि थे।
