अभिषेक मिश्रा

चासनाला । पाथरडीह बस स्टेण्ड के समीप दिवंगत पत्रकार दिवाकर प्रसाद की 15वी पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें कोयलाँचल पत्रकार संघ के संरक्षक सी डी मिश्रा ,महामंत्री राहुल मिश्रा वा क्षेत्र के गन्यमान्य पत्रकारो ने दिवंगत पत्रकार के परिवारजनों गन्यमान्य नागरिकों ने पत्रकार दिवाकर प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान दो मिनट के मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना की ।
इस दौरान कोयलांचल पत्रकार संघ के महामंत्री राहुल मिश्रा ने कहा की पंद्रह वर्ष पूर्व आज ही के दिन पत्रकार दिवाकर प्रसाद ने इस दुनिया को छोड़ चले गए. उनके अकास्मिक निधन से कोयलांचल पत्रकार संघ को एक अपूर्णीय क्षति हुई थी. वे संघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. उन्होंने निर्भीक व निडर होकर हमेशा पत्रकारिता की व समाज को आइना दिखने का काम किया ।संघ को सशक्त व मजबूत बनाने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है.आज भी उनकी यादें लोगो के जेहन में ज़िंदा है। जिसे कभी भुलाया नही जा सकता है. उनके बताये मार्ग पर चलकर पत्रकारों के हित, मान सम्मान की रक्षा व संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करने का हम सभी साथी संकल्प लेते है।

वहीं वरीय पत्रकार गणेश तिवारी ने स्व. दिवाकर प्रसाद के साथ अपनी पुरानी यादें साझा की. कहा की आज के समय में पत्रकारिता करना एक बड़ी चुनौती है।पत्रकार अपने कर्तव्ययो को समझे।
श्रद्धांजलि सभा के सर्वप्रथम दिवंगत पत्रकार के परिजनों में भाई राजकुमार प्रसाद,सुधाकर प्रसाद, रविंद्र प्रसाद,के अलावे भाजपा नेता अभिषेक पांडे , सिंदरी के रतन अग्रवाल,कुलबीर सिंह, बिनोद पाठक, सुरज पासवान, सोनु खान, शशि मिश्रा,मिक्की पाण्डेय, दीपक कुमार, रोकीं चक्रवर्ती, आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *