बलियापुर । सिंदरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर उत्क्रमित मध्य विधालय के प्रधनाध्यापक रहे चंद्रकांत बास्की सर एवं मध्य विधालय बलियापुर के शिक्षक रहे अजय कांत सिन्हा सर आज अपने पद से सेवानृत हुए उनके विदाई समारोह मे सम्मिलित होकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंची । सिंदरी के पूर्व विधायक श्री इन्द्रजीत महतो जी व भाजपा नेत्री श्रीमती तारा देवी जी की सुपत्री डॉ. निशि महतो