झरिया । जमशेदपुर के जीएसटी अधिकारियों के चार सदस्य टीम द्वारा शुक्रवार को झरिया सहित कई जगह पर अचौक सर्वे सह छापेमारी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीएसटी टीम ने मां देवासर इंटरप्राइजेज, जय मां विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज, एम एस भगवती इंटरप्राइजेज, ट्रिनिटी फ्यूल में छापामारी सह सर्वे किया। टीम ने लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित जय मां विंध्यवासिनी के संचालक से घंटो पूछताछ किया। इस कंपनी के प्रोपराइटर मनीष सिंह है हालांकि टीम को मनीष सिंह को टीम नहीं मिले तो मनीष के पिता मूनटून सिंह से घंटो पूछताछ किया। चर्चा थी कि विंध्यवासिनी इंजीनियरिंग के मनीष कुमार सिंह ने 15 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया है। फर्जी कंपनी बनाकर सरकार को चूना लगाया है ।डीजीजीआई जमशेदपुर के राजीव रंजन एवं रोशन कुमार मिश्रा ने बताया कि जॉइंट डायरेक्टर सार्थक सक्सेना के निर्देश पर धनबाद में कई जगह पर छापामारी चल रहा है। मां दिवासर इंटरप्राइजेज के संचालक रेसव सुरेश बंसल, झरिया के जय मां विंध्यवासिनी इंजीनियरिंग के संचालक मनीष सिंह, एम एस भगवती इंजीनियरिंग के मिथिलेश कुमार सिंह व ट्रिनिटी फ्यूल के सौरभ सिंघाई के धनबाद इन कंपनियों के द्वारा 50 करोड़ से भी ज्यादा ट्रांजैक्शन किया है। जिससे सरकार का 8 करोड़ का टैक्स चोरी किया गया है।