रामावतार स्वर्णकार
इचाक । इचाक प्रखंड मुख्यालय के गेट के पास से एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी)की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव रामेंद्र कुमार सिन्हा को 6000 रुपए घूस लेते रंगे हाथ दबोचा। मामला मनरेगा योजना से जुड़ा हुआ है। इस संबंध में आवेदक अलौंजा कला गांव निवासी ओम प्रकाश मेहता पिता-स्व० रामलाल महतो द्वारा एसीबी पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया गया था। जिसमे लिखा गया था कि कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत ग्राम-अलौन्जा कला में ओम प्रकाश मेहता को उनके जमीन पर टी.सी.बी. निर्माण कार्य के लिए योजना मिला है, जिसका योजना सं0-3416007018/IF/7080903613734 है। इस योजना का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इस योजना में लगभग 25,500/- रू0 का भुगतान भी हो चुका है। शेष राशि 17,000 /- रू0 का भुगतान हेतु मास्टर रौल पर हस्ताक्षर करने के लिए पंचायत सचिव रामेन्द्र कुमार सिन्हा को दिया तो पंचायत सचिव के द्वारा बोला गया कि पहले जो भुगतान हुआ है उसका एवं अब जो भुगतान होगा उसका मिलाकर 8,000/- रू० दो तब आपका मास्टर रौल को आगे बढायेंगे और आपका शेष राशि का भुगतान करवायेंगे।
आवेदन के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करते हुए सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया तथा सत्यापन प्रतिवेदन में 8,000 /- रूपया रिश्वत माँगने की बात सही पाया गया। एसीबी हजारीबाग थाना कांड सं०-02/2025 के तहत मामला दर्ज करते हुए हजारीबाग में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं दो सरकारी गवाह के उपस्थिति में भ्र०नि० ब्यूरो, हजारीबाग की ट्रैप टीम के द्वारा शुक्रवार को प्राथमिकी अभियुक्त पंचायत सचिव रामेन्द्र कुमार सिन्हा, (उम्र-53 वर्ष) पिता-ब्रजकिशोर महतो, ग्राम-होहद, पो०-सिकनी, रामगढ़, थाना-रजरप्पा, जिला-रामगढ़ को वादी से 6,000 /- रूपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि इचाक में एक माह में एसीबी टीम की दो बड़ी कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अफसर और बिचौलिए भागते फिर रहे हैं। शुक्रवार को भी ब्लॉक गेट के बाहर एसीबी की टीम की कार्रवाई के बाद ब्लॉक परिसर में सन्नाटा पसर गया।