अभिषेक मिश्रा

चासनाला । BCCL कर्मी व जनता श्रमिक संघ नेता राधेश्याम यादव पर गुरुवार की देर रात गोली चलने के प्रकरण में श्री यादव के निवास स्थान डिनोबली मोड़ डंगाल धौड़ा शिव मंदिर समीप स्थित जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा एवं सर्किल इंस्पेक्टर राय सुमन पंकज भूषण ने पहुँच कर यादव के पुत्र विशाल कुमार एवं रोहित कुमार से जोड़ापोखर थाना में लाकर पूछताछ कर रही है। वही श्री यादव के आवास के बरामदे में खून के धब्बे का फोरेशिक टीम जांच करेगा।

घायला अवस्था में पाटलिपुत्र नरसिंह होम में इलाजरत श्री यादव के द्वारा बैंक मोड़ पुलिस को दिए फर्द बयान पर सुदामडीह थाना में कांड संख्या 7/25 के तहत अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं सुदामडीह पुलिस इस घटना की जांच शुरू किया गया है।

गुरुवार की रात बीसीसीएल कर्मी राधेश्याम यादव को गोली लगने के बाद धनबाद पाटलिपुत्र अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया गया है। जहाँ फर्द बयान में श्री यादव ने कहा है कि मै अपने साथी रोहित पासवान के साथ भुलन बरारी गया था। लौटने के क्रम में घर पहुंचने पर देखा कि पैर से खून बह रहा है। परिजनों ने मुझे पाटलिपुत्र अस्पताल में भर्ती कराया जहां पता चला कि मेरे पैर में गोली लग है।

जोड़ापोखर सर्कल इंस्पेक्टर पंकज भूषण का कहना है कि राधेश्याम द्वारा दिया गया फर्द बयान शक के दायरे में है। राधेश्याम पर गोली अपने घर के पास ही लगी हैं। यह जांच का विषय है,कि गोली कौसे लगी हैं। वही घर के पास पुलिस को जो भी निशान मिला है उसकी जांच फोरेस्टिक जांच के बाद पता चलेगा,जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *