निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । मिहिजाम थाना क्षेत्र के कानगोई रेलवे फाटक के पास गुरुवार देर रात 25 वर्षीय एक युवक की अज्ञात अपराधिओं नें गोली मार कर हत्या कर दी। आज सुबह पुलिस को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुँचकर शव को एक झाड़ी से बरामद किया, जिसकी पहचान राहुल उर्फ़ लिफ्टी सिंह के नाम से हुआ है, जिसकी कनपटी पर एक गोली मारी गयी है। मृतक कृष्णा नगर के 6 नंबर स्ट्रीट में अपनी दादी और भैया के साथ रहता था। वह कैटरिंग सर्विस में काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा है। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे मृतक के बड़े भाई ने बताया कि देर रात को पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि राहुल को कोई गोली मारकर हत्या कर दिया है। किस कारण से ऐसी घटना हुई यह नही बता पाएंगें। थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया है और दो युवकों को हिरासत में लिए हैं जिससे पूछताछ कर रही है। फॉरेनसिक टीम की मदद से घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किये जा रहे है। सभी एंगल से मामले की छानबीन कर रही है जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
