निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । सदर प्रखंड के उदलबनी स्थित विद्याश्रम में आज माय छोटा प्ले स्कूल जामताड़ा के शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा नर सेवा ही नारायण सेवा के संकल्प के कार्य को सार्थक के लिए फ्री हेल्थ कैंप एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किये। प्रातः काल बच्चों के द्वारा वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्ध माता-पिता को पुष्प गुच्छ एवं तिलक लगाकर उनका सम्मान को बढ़ाएं। फ्री हेल्थ कैंप के माध्यम से ब्लड प्रेशर एवं स्वास्थ जांच के अलावे फिजियोथेरेपी के आधुनिक उपकरणों के माध्यम से वहां रह रहे हैं वृद्धजनों को रिलीफ देने का कार्य किये। सभी वृद्ध जनों को माय छोटा स्कूल परिवार की और से यथाशक्ति जरूरतमंदों को खाने के लिए बिस्कुट ,केक , लड्डू , फल, ड्राई फ्रूट, हॉर्लिक्स एवं रूम हीटर के अलावे और भी जरूरतमंद वास्तु वितरण किया गया साथ ही माय छोटा स्कूल जामताड़ा के जिन बच्चों को जनवरी माह में जन्म दिवस था, उनका जन्मदिन भी वृद्ध आश्रम में रह रहे हैं वृद्ध सदस्यों के साथ केक कटिंग कर मनाया गया और पौष्टिक एवं स्वादिष्ट नाश्ता के साथ वहां रह रहे वृद्ध जनों के साथ मनोरंजन एवं उनका चेहरे में मुस्कान लाने का एक सार्थक कोशिश किया गया । माय छोटा स्कूल के मुख्य संरक्षक दीपक दुबे ने बताये की इस समय इन वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्ध माता-पिता को जब अपने बच्चों की एक सहारा की जरूरत हो लेकिन उनके साहारे के लिए उनके अपने बच्चे खड़े नहीं हैं। इन वृद्ध जनों को साहारे के लिए जामताड़ा के युवा पीढ़ी जरूरत मंदो जामताड़ा जैसे छोटे शहर में समय-समय पर विभिन्न सामाजिक संगठन यहां पे आकर इन वृद्ध माता-पिता के साथ कुछ समय साथ रहकर उनके सेवा , स्वास्थ्य का ख्याल रख रहे है साथ ही उनके दुखो को अपने साथ बांटने के लिए तैयार रहते हैं। तो मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इन युवा शक्ति को ईश्वर और शक्ति दे। जिससे कि यहां का सामाजिक कार्य होते रहे। आज हमारे माय छोटा स्कूल संस्थान की और से वृद्ध जनों के देखरे हमारे संस्थान की और से असहाय एवं जरूरतमंदों को आज एक छोटी से प्रयास करके हमने इन वृद्ध जनों के साथ अपना समय व्यतीत करने का कार्य किया एवं निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया साथ ही बहुत सारे गाटिया बांथ, साइटिका, कमर दर्द , गर्दन दर्द ऑपरेशन के बाद आए हुए मरीजों को जो दवाई के द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता है उन सभी मरीजों को फिजियोथेरेपी के माध्यम से निशुल्क एवं निदान फ्री हेल्थ कैंप के माध्यम से समय-समय पर मैं करता रहता हूं। मेरा उद्देश्य भी है कि हम अधिक से अधिक लोगों को सहयोग दे सकू। आज इस कार्यक्रम को सफल संचालन में मुख्य रूप से स्कूल के निर्देशक डॉ भास्कर , नाजिया परवीन , हिना सिंह एवं किरण मिश्रा ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *