निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आज दिनांक 30 जनवरी को सदर अस्पताल जामताड़ा में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय एवं सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन एवं अन्य के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इससे पूर्व उपायुक्त कुमुद सहाय सहित अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के मौके पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले में आज से आगामी 14 फरवरी 2025 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाड़ा के रूप में मानया जायेगा। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग के बारे में जो समाज में कई तरह की भ्रांतियां प्रचलित हैं, जबकि वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है।

उन्होंने कहा कि “यदि कुष्ठ रोग का जल्द पता चल जाए तो यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है।” ऐसे में कुष्ठ रोगी के साथ उठने बैठने, खाने पीने आदि किसी भी क्रिया से यह रोग दूसरों में नहीं फैलता है। यह छुआछूत का रोग नहीं है, इसलिए इस मानसिकता को अपने दिमाग से निकाल दें। कुष्ठ रोग से डरने की आवश्यकता है ना की कुष्ठ रोगी से। उनके साथ सामान्य मरीजों के तरह ही व्यवहार करें। उनके साथ किसी भी प्रकार से भेद भाव ना करें। उपायुक्त ने इस दौरान सभी को शपथ दिलाया कि कुष्ठ मुक्त जामताड़ा बनाने को लेकर सभी संकल्प लें। वहीं उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कुष्ठ रोग लाइलाज नहीं है। इसका समय रहते इलाज शुरू करने से शीघ्र ही जड़ से इसका उन्मूलन संभव है। जांच के अनुसार, दवाई का नियमित सेवन करने से कुष्ठ पूरी तरह से ठीक हो जाता है, इसलिए आप सभी लोग जामताड़ा जिला को कुष्ठ मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें।

इस जागरूकता अभियान के जरिए अपने आसपास में इस बीमारी से ग्रस्त लोगों को सही उपचार की जानकारी दें, उन्हें मोटिवेट करें, ताकि कुष्ठ रोग का पूरी तरह से जामताड़ा में उन्मूलन हो सके। नगर परिषद मिहिजाम क्षेत्र के अंतर्गत हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम के लोगों के बीच फल, कंबल, बकेट एवं अन्य सामग्री आदि का वितरण किया, इसके अलावा छोटे बच्चों के बीच चॉकलेट आदि वितरित किया। इस दौरान उन्होंने सभी को शपथ दिलाया। उन्होंने कुष्ठ कॉलोनी के निवासियों से उनसे उनका हालचाल जाना एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। वहीं उनकी समस्या का निवारण करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मिहिजाम को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, कार्यपालक पदाधिकारी मिहिजाम राजीव कुमार मिश्रा के अलावा अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *