निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज दिनांक 30 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में भारत के स्वंतत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी (शहीद दिवस) के अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं मौके पर उपायुक्त ने कहा कि शहीदों को समर्पित यह शहीद दिवस देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों के प्रति हमें अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता के लिए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी को महापुरूषों के दिखाए मार्ग का अनुसरण करने का अपील किया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, अपर समाहर्त्ता पूनम कच्छप, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार घोष, कोषागार पदाधिकारी संतोष कुमार के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी एवं समाहरणालय संवर्ग के कर्मी आदि मौजूद रहे।
