रामावतार स्वर्णकार
इचाक: जनवरी आते ही ठंड ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। इन दिनों प्रखंड में पड़ रहे भीषण शीतलहरी के कारण जनजीवन पर व्यापक असर पड़ रहा है। इधर बढ़ते ठंड को देखते हुए उपायुक्त नैंसी सहाय गुरुवार को प्रखंड के भूसवा बिरहोर टोला पहुंची। जहां उन्होंने गरीब और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। प्रशासन के इस पहल से जरूरतमंद वर्गों को ठंड से बचने में सहायता प्रदान होगी। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने बिरहोर समुदाय सहीत ग्रामीणों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना और कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरमंदो तक प्राथमिकता से पहुंचेगी। प्रशासन की प्राथमिकता है कि समाज के कमजोर वर्ग को हर संभव सहायता मिले ठंड के इस मौसम में कंबल वितरण केवल राहत प्रदान करने का प्रयास है। इस दौरान उन्होंने बच्चों के बीच चॉकलेट का भी वितरण किया। उन्होंने स्थानीय समुदाय से भी अपील किया कि ऐसे कार्यों में प्रशासन का सहयोग करें और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में अपना योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा कि ठंड बढ़ गई है इसलिए घरों में रहे सतर्क रहें। हालांकि भीषण शीतलहरी में हर बार की तरह इस बार भी प्रखंड में प्रशासन के तरफ से अलाव की व्यवस्था अभी तक नही किया गया है। मौके पर उपविकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता, थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *