निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । शुक्रवार को माँ चंचला त्रिदिवसीय द्वादश वार्षिक महोत्सव को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए मिहिजाम स्टेशन रोड स्थित रामानंद त्रिपाठी के निजी आवास पर समीक्षा बैठक आयोजित की गईं। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महोत्सव समिति अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। समीक्षा बैठक में मिहिजाम शहर के सभी वार्डो के प्रमुख स्वयं सेवकों ने भाग लिया. सभी ने मिलकर 12 वी माँ चंचला वार्षिक महोत्सव को मिलकर और भी भव्य ऐतिहासिक बनाने को लेकर सभी प्रकार की तैयारी की समीक्षा की। महोत्सव समिति अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने अपने संबोधन में कहां की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 16, 17 और 18 जनवरी को माँ चंचला वार्षिक महोत्सव समिति द्वादश त्रीदिवसीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन करने जा रही हैं। माता की कृपा और भक्तजनों के सहयोग से प्रथम महोत्सव से लेकर एकादश महोत्सव तक बड़ा ही भव्य और ऐतिहासिक रूप से आयोजन हुआ हैं। मिहिजाम नगर के सभी माँ के अनुयायियों, भक्तजनों, प्रबुद्धजन,नौजवान साथियों और विशेष कर मातायों और बहनों का प्रथम से लेकर एकादश माँ चंचला वार्षिक महोत्सव को ऐतिहासिक और भव्य बनाने में बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इस वर्ष आगामी 16 जनवरी को द्वादश वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में माँ चंचला मंदिर प्रांगण से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो स्टेशन रोड से होते हुए हनुमान मंदिर,हनुमान मंदिर से बाजार रोड होते हुए पुनः माँ चंचला तक निकाली जाएगी। इस वर्ष भी मिहिजाम नगर की माताएं बहने और भक्तजन और भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने में अपना अपना योगदान देंगे. महोत्सव के निमित्त सभी प्रकार की तैयारी को लेकर मिहिजाम नगर के प्रमुख स्वयंसेवकगण के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.इस समीक्षा बैठक में सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। मौक़े पर मुख्य रूप से बेबी देवी, मंजू देवी, ब्यूटी सिंह,पूनम देवी,पूनम देवी,मुकेश यादव,गोरेलाल यादव,चंचल सिंह, काजू शर्मा, पंकज,मनोज शर्मा, राजकमल सिंह, सूरज साव,मनोज शर्मा, अरुण मंडल, अरुण दास, प्रहलाद रजक सहित तमाम भक्तजन उपस्थित रहे।
