निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । मिहिजाम में ओमप्रकाश कबड्डी अकादमी के तत्वाधान में बालक-बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जामताड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजक मंडली के द्वारा मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ वीरेंद्र मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के प्रारंभ में सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल ने पुरस्कार राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि खेल का जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। ये न केवल शारीरिक विकास को बढ़ावा देते हैं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना को भी सशक्त करते हैं। उन्होंने युवाओं को खेलों में भागीदारी बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दर्शकों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की। विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण करते हुए वीरेंद्र मंडल ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की प्रशंसा की और खेल को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का समापन ओमप्रकाश अकादमी के निदेशक और आयोजकों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह प्रतियोगिता खेल प्रेमियों के लिए एक यादगार दिन साबित हुई। मौके पर मुख्य रूप से आयोजक मंडली के सभी सदस्य औऱ प्रतिभागी खिलाडी एवं दर्शक गण उपस्थित रहे।