निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज 30 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारिब द्वारा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना के रखरखाव, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लिया। डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए कि थाना पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को थाना प्रभारी द्वारा स्वंय सुनकर शत प्रतिशत कार्रवाई करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी लंबित मामले हैं उन्हें जल्द पूरा करें।