निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । मिहिजाम थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय आदिवासी नाबालिग बच्ची के साथ गैंग रेप की घटना सामने आया है। घटना शुक्रवार को मिहिजाम थाना क्षेत्र में हुई। दो युवकों ने गैंगरेप को अंजाम देकर फरार हो गया। घटज क्रम के बारे में मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि युवकों ने लड़की को गांव के झाड़ियों में बकरी को कुत्ता काट रहा है कहकर बुलाया था। लड़की जब वहां पहुंची तो दोनों युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया।पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर लड़की को बहला-फुसला कर बलात्कार करने और मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवकों की पहचान 20 वर्षीय लखन राणा और 22 वर्षीय रंजीत कोल के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एएसआई गुलशन कुमार को अनुसंधाकर्ता नियुक्त किया गया है। मिहिजाम थाना कांड सं0-77/24, दिनांक-30.11.2024 धारा-126 (2)/ 115(2)/70(2)/351(2) / (3) बी०एन०एस० एवं 4/6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज की गई है। दोनों युवकों को जेल भेजा जा रहा है।