निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । पश्चिम बंगाल से आलू का आयात बंद होने से जामताड़ा समेत राज्य के कई स्थानों में आलू की कीमतों में वृद्धि होने लगी है। आलू की बढ़ती कीमतों से उपभोक्ता परेशान हैं खासकर गरीबों की थाली से आलू गायब होने लगे है। बताते चलें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड राज्य में आलू भेजने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे झारखंड की जनता पर आलू की बढ़ती कीमतों का व्यापक असर दिखाई दे रहा है। मामले को लेकर संथाल परगना चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रभारी संजय अग्रवाल ने आज पटोदिया धर्मशाला में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कदम से आलू की काला बाजारी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि प्रतिबंध के कारण पहले भी आलू के व्यापारियों के द्वारा अतिरिक्त शुल्क देकर आलू लाया जा रहा था, जिसके कारण आलू की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई थी। अब तो प्रतिबंध होने से कीमतों में और भी वृद्धि होगी, जिससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा। मामले को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आम जनता एवं व्यापारियों की चिंता से अवगत कराया है। मुख्यमंत्री को पत्र दिया है एवं जल्द से जल्द पश्चिम बंगाल सरकार से बात करके इस समस्या से निजात दिलाने का निवेदन किया है।
