निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । कर्माटांड़ थाना अंतर्गत कठबरारी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि गुरुवार दोपहर को गांव के हीरालाल मंडल की बहू जिनके दो मासूम बच्चे थे, एक 3 साल की बच्ची और 5 साल के पुत्र को साथ में लेकर गांव के बूढ़ा तालाब के नाम से चर्चित पोखरा में नहाने गई थी. महिला पोखरा में नहाने लगी और दोनों बच्चे वहीं खेल रहे थे. महिला अपने नहाने और कपड़ा धोने में व्यस्त थी. इसी बीच दोनों मासूम बच्चे पैर फिसल जाने से तालाब के गहरे पानी में चले गए। महिला को अहसास ही नहीं हुआ कि दोनों बच्चे डूब गए हैं. जब उसने आसपास देखा तो बच्चे नहीं दिखे. जिसके बाद वो अपने बच्चों को खोजने लगी। काफी खोजबीन करने पर भी पता नहीं चला। बाद में गांव की महिलाओं ने दोनों बच्चों का शव पानी के ऊपर तैरते देखा और इसकी खबर गांव में पूरी तरह फैल गई. तब जाकर गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना पाकर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मासूम बच्चों के शव को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से निकाला और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों ने इस घटना के बारे में बताया कि गांव के हीरालाल मंडल की बहू गांव के ही तालाब में दोनों बच्चों के साथ नहाने गई थी और नहाने के दौरान ही दोनों बच्चे खेलते खेलते गहरे पानी में चले गए और उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि घटना से गांव में सभी लोग दुखी हैं। प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। फिलहाल इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दूसरी ओर पुलिस छानबीन कर कार्रवाई में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कैमरे के सामने कुछ नहीं कहा, लेकिन जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई जारी है।