निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । मतदान आरंभ होने में अभी कुछ ही घंटे बाकी हैं. वहीं दूसरी तरफ मतदाताओं को रिझाने से लेकर उन्हें धमकाने तक के समाचार प्रकाश में आ रहे हैं। मंगलवार देर शाम को अपने आवासीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी पर अपराधिक प्रवृत्ति अपनाने का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस प्रशासन से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है। सीता सोरेन ने बताया कि अभी कुछ देर पहले ही इरफान अंसारी का सोशल मीडिया पर जो बयान आया है उससे उनके अंदर जो भय है वह साफ दिखाई दे रहा है, जिस कारण वह लगातार यहां के बहू बेटियों की बेइज्जती करते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इरफान ने चुनाव जीतने के लिए षड्यंत्रकारी रवैया अपनाया है उससे उन्हें हमदर्दी के बजाय घृणा मिलने वाली है। सीता सोरेन ने कहा कि उन्माद फैलाना षड्यंत्र करना और गलत तरीके से किसी को फसाना हमारा आचरण नहीं है। ना तो भाजपा ऐसा करती है, ना हम करते हैं और ना हमारे कार्यकर्ता, लेकिन उसके बावजूद भी इरफान अंसारी भाजपा पर और मेरे ऊपर तरह-तरह का आरोप लगाकर लोगों के बीच पार्टी को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं के पास बेशुमार काला धन है, जिसमें इरफान अंसारी भी शामिल हैं। आज पूरे क्षेत्र में इरफान अंसारी के गुंडे बाइक और स्कॉर्पियो में घूम-घूम कर लोगों के बीच पैसा बांटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुकी उनके पास दौलत की कोई कमी नहीं है, इन्होंने जो भी काला धन अर्जित किया है उसे इस चुनाव में लूटा रहे हैं। कहा कि बीते कई दिनों से कुछ असामाजिक तत्व टाइप के लोग कार्यालय परिसर में आकर बेवजह का हंगामा खड़ा करवा रहे हैं जिससे मुझे भी भय होने लगा है। यही कारण है कि हमने पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर अतिरिक्त सुरक्षा देने की मांग की है। सीता सोरेन ने प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि आज जिला प्रशासन इरफान अंसारी का साथ दे रहा है, जिसके चलते हमें यहां हर तरह से परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र में लगे भाजपा के झंडे को हटा दिया जा रहा है, जबकि उनके बड़े-बड़े होर्डिंग सड़क के किनारे लगे हुए हैं और प्रशासन उसे पर कतई भी ध्यान नहीं दे रही है। हमारे राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के जितने भी कार्यक्रम की हमने स्वीकृति मांगी थी वह सब रद्द कर दिए गए, हमें कोई परमिशन नहीं मिला। महिलाओं के चरित्र को लेकर इरफान अंसारी द्वारा किए गए टिप्पणी के बाबत सीता सोरेन ने कहा कि इरफान अंसारी ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि उनकी सोच ही ऐसी है। कहां कि इरफान ने पूर्व में भी मेरे प्रति अभद्र टिप्पणी की थी, मेरी बेटियों को लेकर भी गलत बात बोले थे और आज क्षेत्र की महिलाओं की भी इज्जत उतारने का काम कर रहे हैं। सीता सोरेन ने कहा कि मेरे प्रत्याशी बनने के बाद से ही इरफान काफी भयभीत है और इसी कारण अभद्र टिप्पणी करते हैं और प्रशासन की मदद से हमें परेशान कर करने का काम कर रहे हैं।