निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जिले में विभिन्न जलस्रोत के घाटों पर धूम धाम से लोक आस्था का महापर्व सम्पन्न हुआ, छठ व्रती नदी किनारे .. तलाब के किनारे … हर जगह छठ घाट बनाकर पानी में खड़े हो कर सूर्य देव का उपासना और प्रार्थना पूजा अर्चना किया। चार दिनों का यह पर्व आज उदीयमान भास्कर को अर्ध्य देकर सम्पन्न हो गई। सभी छठ घाटों को रंग बिरंगी लाइट रौशनी से सजाया गया था और जिला प्रशासन के तरफ से भी सुरक्षा को लेकर अच्छी व्यवस्था किया गया था ताकि छठ व्रती ओर छठ पूजा में आस्था रखने वाले श्रद्धालु लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस पर्व का महत्व अपरंपार है और इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है संतान प्राप्ति और संतान के निर्योग्यता को लेकर विशेष महत्व रखता है।