रामावतार स्वर्णकार
इचाक: ज्यों क्यों चुनाव का दिन करीब आता जा रहा है, त्यों त्यों बरकट्ठा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता के पक्ष में मतदाता गोलबंद होने लगे हैं। मतदाता खुद उनके लिए प्रचार अभियान की कमान संभाल लिए हैं। हर दिन दो दर्जन से अधिक ग्रुप में महिला और पुरुष बंट कर प्रचार कर रहे हैं। कई समाज के लोग अब बैठक कर समर्थन की घोषणा भी कर रहे हैं। शुक्रवार को इचाक के बड़ी मस्जिद के पास अल्पसंख्यक समाज के सैकड़ों लोगों ने एक स्वर में निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता को समर्थन देने का घोषणा किया। उसके बाद सैकड़ों लोग बड़ी मस्जिद से निकल इचाक बाजार तक पहुंचे और जम कर बटेश्वर मेहता के पक्ष में जिंदाबाद का नारा लगाया। साथ ही कई अन्य समाज के लोगों ने भी बैठक पर समर्थन का घोषणा किया। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी ने सुबह कई छठ घाट पहुंच प्रसाद ग्रहण किया। कहा कि इस बार बरकट्ठा विधानसभा की जनता ने मन बना लिया है कि 13 तारीख को ईवीएम के 14 नंबर पर चुनाव चिन्ह टेंपो छाप पर वोट डालेंगे। कहा इस बार मैं एक चेहरा मात्र हूं, चुनाव विधानसभा की जनता लड़ रही है, और जब चुनाव जनता लड़ती तो हर शक्ति उसके मदद में लग जाती है। मौके पर जिप अध्यक्ष उमेश मेहता, पूर्व मुखिया भागवत मेहता, जयनारायण मेहता, ओम प्रकाश मेहता, मो . हकीक, मुन्ना मलिक समेत सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।