रामावतार स्वर्णकार
इचाक । लोक आस्था और सूर्योपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर प्रखंड के बाजार गुलजार रहे। इचाक बाजार, करियतपुर, इचाक मोड़, जेपी चौक दरिया, देवकुली के बाजार में काफी भीड़ देखी गई। लोग छठ पूजा में उपयोग होने वाले सामग्री सूप, दौरा, मिट्टी के बर्तन, फल, पूजा सामग्री, गन्ना, फूल, दूध, मिठाई खरीदने में व्यस्त रहे। इस दौरान सड़क पर लगे जाम से लोगों को काफी परेशानी हुई। इधर छठ पूजा को लेकर छठ घाटों की सफाई कर विद्युत सज्जा की गई। प्रखंड के मुख्य छत घाट सूर्य मंदिर तालाब, बाबू पोखर, नंदा पोखर, जलौंध, करियतपुर, दरिया के छठ घाट, मोक्तमा नदी, फुरुका नदी, सिवाने नदी, लोहड़ी स्थित रजदाहा नदी समेत प्रखंड के सभी छठ घाट की सफाई ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से किया। इधर छठ महापर्व के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने दिनभर के निर्जला उपवास के बाद शाम को खड़ना पूजन कर छठ माता से अपने परिजनों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।