निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । महाविद्यालय जामताड़ा परिसर में शनिवार को छात्र-छात्राओं द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन का अध्यक्षता महाविद्यालय के पूर्व छात्र राज सोनकर द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम का संचालन विक्रम दास ने किया।बता दे कि महाविद्यालय के पूर्व प्रचार्य एवं इतिहास विभाग के शिक्षक प्रो. अजय राज खलखो का चयन झारखण्ड राज्य उच्च शिक्षा परिषद् के अंतर्गत राज्य परियोजना के उप निदेशक के रुप में प्रतिनियुक्त किया गया है।उसी के उपलक्ष्य में जामताड़ा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वरा फेयरवेल दिया गया। इस फेयरवेल कार्यक्रम में सर्वप्रथम आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों द्वरा धाप, ढोल, मांदर के ताल के साथ स्वागत गीत के माध्यम से सभी शिक्षकों का स्वागत किया गया।वही प्रोफेसर अजय राज खलखो के हाथों से कार्यक्रम स्थल का फीता काट कर कार्यक्रम आयोजित हॉल में प्रवेश कराया गया। वही इसी कार्यक्रम में महाविद्यालय के वर्तमान प्राचार्य प्रो कोशोल ने प्रो अजय राज खलखो को बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का मुख्य सुरवात विश्विद्यालय कुल गीत के साथ हुआ। उसके बाद छात्र नेता राज सोनकर अमरजीत सोरेन, जीतलाल हेम्ब्रम, विक्रम दास, बिरमो, आसिफ हांसदा, तामील एवं अन्य छात्रों द्वारा खलखो को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे एन सी सी के छात्राओं द्वारा भी गमछा स्टॉल एवं उपहार भेंट किया गया।वही महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों द्वरा अजय राज खालखो के कार्यप्रणाली तथा उनके विषय पर बारी-बारी से अपना वक्तव्य को रखा।इसके अलावे महाविद्यालय के प्रचार्य कौशल द्वारा अजय राज खलखो के कार्य प्रणाली को काफी सहारा गया तथा नया पदभार पर जाने का हार्दिक बधाई दिया। वहीं झारखंड छात्र मोर्चा के छात्र नेता राज सोनकर ने कहा कि जब से प्रोफेसर अजय राज खालखो जामताड़ा महाविद्यालय जामताड़ा में अपना योगदान किए हैं तब से अब तक का सफर बहुत ही सराहनीय रहा है। इन्होंने हमेशा छात्रों के लिए काम किए हैं और मुझे विश्वास है आगे भी यह छात्रों के हितों में काम करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित प्रोफेसर अजय राज खालखो ने अपना कौशल कार्य,अपना अनुभव को विद्यार्थियों के बीच साझा करते हुए भावुक हो गए उन्होंने अपना सारे कार्यो को व्यापक रूप से अपना वक्तव्य के कड़ी में रखे। उन्होंने कहा कि हमें काम करने में कभी-कभी कुछ कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा फिर भी दिन – रात महेनत करके छात्रों के हित में कार्य किया हूं और आगे भी करता रहूंगा।महाविद्यालय के लिए कई कई परियोजनाये लाये, कई प्रोजेक्ट पास कराए। तथा भाषण के क्रम में उन्होंने वादा किया कि वह जिस पोस्ट में जा रहे हैं वहां से झारखंड के अन्य विश्वविद्यालय, महाविद्यालयो के साथ-साथ जामताड़ा महाविद्यालय जामताड़ा का विकास और तेज गति से किया जाएगा अंत मे छात्रों को पढ़ने, बढ़ने तथा इतिहास गढ़ने का प्रेणा देते हुए अपना गणमान्य भाषण को समाप्त किया।वही कार्यक्रम का अंत में अंग्रेजी विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर जी.एस गिरी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। मौके पर प्रोफेसर जी.एस गिरी, प्रो अनिल टटे, प्रो. राम सनेही राम, प्रो मालती माझी, प्रो संजय सिंह, प्रो बंदना, प्रो अंकिता, प्रो प्रीति, कुर्मी तपस कुमार चौबे, संतोष राम, भोला दास सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *