निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सौजन्य से आज 04 अक्टूबर को समाहरणालय जामताड़ा अवस्थित एसजीएसवाई सभागार में जिला स्तरीय दुधारू पशु मेला सह प्रर्दशनी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप एवं जिला पशुपालन सह गव्य विकास पदाधिकारी डॉक्टर विद्यासागर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परियोजना निदेशक जुगनू मिंज ने कहा कि सरकार के द्वारा जितनी भी लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, उसका लाभ उठाएं।
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत भी पशुपालकों के आर्थिक संवर्धन हेतु सरकार द्वारा कई पहल किए गए हैं, आप लोग इसका लाभ उठाएं।
वहीं आयोजित कार्यशाला में पशुपालकों को उन्नत पशुपालन, आवास व्यवस्था, चारा, पशुपोषण, स्वच्छ दुग्ध उत्पादन, बीमारी, टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पशु मेला में विभिन्न प्रखण्डों से आये लाभुकों के बीच कुल 11 जोड़ा बैल एवं 53 दुधारू गायों का वितरण किया गया। इस मौके पर संबंधित जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के अलावा अन्य कर्मी आदि मौजूद रहे।
