निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । गुरुवार की शाम शाम झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला कार्यालय में जिला कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गई। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शह केंद्रीय कमेटी सदस्य रविंद्र नाथ दुबे की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से आने वाले विधानसभा चुनाव में जामताड़ा विधानसभा में उम्मीदवार जे एम एम से उतारने को लेकर हुई। पार्टी के नेताओं का पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से जामताड़ा में उम्मीदवार देने की माँग किया गया है। बताते चलें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में जे एम एम, कांग्रेस और राजद के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। जिसके बाद महागठबंधन की सरकार झारखण्ड में बनी है और वर्तमान में चल रही है। वहीं जामताड़ा के कॉंग्रेस विधायक वर्तमान सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री हैं।लेकिन यहां अब सवाल उठता है कि जे एम एम यदि जामताड़ा विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारती है तो गठबंधन बरकरार रहेगा। बरहाल जो भी हो यह महागठबंधन की अपनी अपनी सोंच पर निर्भर करेगा। लेकिन आज की बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा इस बार हम सब पार्टी के आला कमान से मांग रखेंगे की जामताड़ा विधानसभा मे उम्मीदवार देने की आग्रह कर रहे हैं। बैठक जिला सचिव परेश यादव द्वारा बुलाया गया था। उन्होंने आगे कहा कि अगले बैठक में झामुमो के सभी गणमान्य लोगो को बुलाकर बैठक कर उम्मीदवार का चयन कर लिया जायेगा। साथ ही जो भी कागजी प्रक्रिया है उसे पूरा कर आलाकामान को भेजा जायेगा। इस मौके पर अशोक मंडल, साकेत सिंह, दिवाशिष मिश्रा, सागिर खान, नरेंद्र मुर्मू, व अन्य मौजूद रहे।