निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जामताड़ा महाविद्यालय में हो रहे विभिन्न समस्याओं को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा के नेता राज सोनकर के नेतृत्व में सोमवार को महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार्य महोदय कौशल से छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर मुलाकात किया गया। इसके अलावे महाविद्यालय प्रसाशन का विरुध्द प्रदर्शन किया गया। साथी छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न मांगो को भी रखा गया।वही जेसीएम के छात्र नेता राज सोनकर ने कहा कि 28 सितंबर को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा यूजी सेमेस्टर 5 के सत्र 2021 – 24 के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट प्रकाशित किया गया था। जिसमें जामताड़ा महाविद्यालय जामताड़ा के यूजी सेमेस्टर 5 का रिजल्ट को महाविद्यालय प्रशासन के लापरवाही के कारण छात्र-छात्राओं का रिजल्ट नहीं आ पाया। यदि महाविद्यालय प्रशासन एवं प्राचार्य के द्वारा समय पर परीक्षा संबंधी दस्तावेज विश्वविद्यालय को भेज देता तो आज यह दिन हमारे छात्र-छात्राओं को देखना नहीं पड़ता। वही दस्तावेज नहीं मिलने के कारण विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय के सेमेस्टर 5 के रिजल्ट को पेंडिंग कर दिया गया है।
जो इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ इसके विरोध में तमाम सभी छात्रों द्वारा प्राचार्य के समक्ष विरोध किया गया एवं उनहे अल्टीमेटम दिया गया की 2 दिन के अंदर परीक्षा परिणाम का प्रकाशन नहीं होता है तो छात्रों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा और तालाबंदी भी की जाएगी। इसके साथ है महाविद्यालय में पुस्तकालय बिल्डिंग बनकर तैयार है एवं छात्रों को पुस्तकालय की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है जो काफी निंदनीय है। जिससे छात्रों को कोई पुस्तक मुहैया कराया नही जा रहा है। इस समस्या का समाधान करने का भी मांग किया गया। प्राचार्य से यह भी कहा गया कि यदि विभिन्न समस्याओं का निधन जल्द से जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो पुनः आंदोलन होगा। साथ ही साथ महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए स्वच्छ शौचालय की मांग किए गए और जितने भी गंदगी हैं शौचालय में उनकी साफ सफाई यथा शीघ्र करने का मांग किया गया एवं छात्र-छात्राओं के लिए ई – कल्याण से संबंधित में जिनहे भी छात्र-छात्राओं का आवेदन छात्रवृत्ति हेतु जिला प्रशासन द्वारा पेंडिंग किया गया है इस संबंध में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की सूचना छात्रों को नहीं दी गई और वैसे छात्र छात्रवृत्ति से वंचित हो जाएंगे इसलिए इस पर भी प्राचार्य से मांग की गई है। वैसे छात्र-छात्राओं की सूची जल्द जारी कर जिला कल्याण विभाग से संपर्क स्थापित कर उनके समस्या का समाधान किया जाए उनमें जो भी त्रुटियां हैं। जो भी कमियां हैं उनमें सुधार लाई जाए ताकि छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके और यदि ऐसा नहीं होता है तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे।मौके पर अमरजीत हेम्ब्रम, विक्रम दास, राज सोनकर, रविलाल मुर्मू, शर्मिला हेम्ब्रम, प्रकाश दास, रुपाली सोरेन, सादम, अन्सारी, असोक, डुप्ली, विजय, प्रकाश, नर्सिंग, राजेश, मनीष, मिथलेश, सोनाली, महादेव, सकुन्तला, इत्यादि सैंकड़ो छात्र छात्राएं थे।इसके अलावे विभिन्न संगठन के छात्र नेता उपस्थित रहा जिसमे झारखंड छात्र मोर्चा, राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा इत्यादि संघटनो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।