धनबाद । नशा खुरानी गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो रहे हैं । ताजा मामला धनबाद स्टेशन का है जहाँ आरपीएफ की गठित स्पेशल टीम ने धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म से नशा खुरानी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया है। जीआरपी पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गिरफ्तार आरोपियों में दो पुरुष व एक महिला है। बताया जा रहा है तीनों एक ही फैमिली से है। तलाशी में इनके पास से यात्रियों से चुराए जेवरात,कपड़े नशे की गोली आदि चीजें बरामद हुई है। इनकी गिरफ्तारी से एक अन्य कांड का भी उदभेदन हो गया। दरअसल, पिछले दिनों धनबाद कोडरमा के बीच इसी गिरोह ने एक यात्री को कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर उनके पास से दो अंगूठी, एक मोबाईल फोन, 25 हजार नकद, एटीएम कार्ड पेन, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस लेकर रफ्फु चक्कर हो गए थे।
होश में आने पर यात्री ने डेहरी में जी आर पी में सामान की चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी तथा वह लगातार धनबाद आर पी एफ और जी आर पी के सम्पर्क में था। आज नशा खुरानी गिरोह के पकड़े जाने की जानकारी मिलने पर पहुंचा और आरोपियों के पास से बरामद अपने सर्ट की पहचान होने के बाद यह सामने आया कि इसी गिरोह ने इनके समानों की चोरी कर ली थी। हालांकि कपड़े के अलावे यात्री का चुराया अन्य कोई सामान बरामद नही हो सका है। आरपीएफ के सीनियऱ कमांडेंट अनुराग मीणा ने बताया कि लगातार आरपीएफ की टीम नशा खुरानी गिरोह पर नजर रख रही है।