निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । सिद्धू कानू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा आयोजित अंडर ग्रेजुएट सेमेस्टर – 5 सत्र 2021 – 2024 के परीक्षा परिणाम शनिवार को विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित किया गया। जिसमें सिद्धू कानू मुर्मू विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालय के रिजल्ट देखे जा रहे थे।वहीं किन्हीं कारण बस जामताड़ा महाविद्यालय जामताड़ा के अंडर ग्रैजुएट सेमेस्टर – 5 के परीक्षा में शामिल छात्रों का रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो पाया। जिससे महाविद्यालय के छात्र छात्राएं थोड़े नर्वस एवं परेशान दिखे लेकिन जब महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर कौशल से इस बात की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मैंने टेलिफोनिक के माध्यम से सिद्धू कानून मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से हमारी बात हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही जामताड़ा महाविद्यालय जामताड़ा की अंडरग्रैजुएट सेमेस्टर 5 का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं अपने महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं से यह आश्वासन देता हूं कि जो भी छात्र-छात्राएं अंडरग्रैजुएट सेमेस्टर – 5 की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। उनका रिजल्ट अवश्य ही आएगा। साथी उन्होंने कहा कि इस वर्ष जामताड़ा महाविद्यालय अंडर ग्रेजुएट सेमेस्टर – 5 का रिजल्ट 98.8% हुआ है। यह जामताड़ा महाविद्यालय के लिए अच्छी खबर है। साथी उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में जो भी विद्यार्थी सफल होंगे वह डायरेक्ट सेमेस्टर छः मैं परीक्षा फॉर्म भरेंगे जो कि अभी उनका तिथि प्रकाशित नहीं हुआ है तिथि प्रकाशित होने से पहले ही सभी छात्र-छात्राओं का रिजल्ट महाविद्यालय मैं लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *