निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा : जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्नातक स्तरीय राष्ट्र व्यापी क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्र छात्राओं की एक बैठक प्राचार्य प्रोo कृष्ण मोहन साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्राचार्य ने बताया कि आरबीआई के स्थापना के 90 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह क्विज आयोजित किया जा रहा है। इसमें स्नातक स्तर के वैसे छात्र छात्राएं भाग लेंगे जिनकी उम्र पहली सितंबर 2024 को 25 वर्ष से अधिक नहीं हो। यह क्विज प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान, इतिहास , सम सामयिक विषयों पर आधारित होगी।यह बहुस्तरीय प्रतियोगिता चार चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण ऑनलाइन राउंड , द्वितीय चरण स्टेट राउंड , तृतीय चरण जोनल राउंड तथा चतुर्थ चरण नेशनल फाइनल राउंड होगा। द्वितीय , तृतीय तथा चतुर्थ राउंड के लिए आने जाने एवं रहने का सारा खर्च आरबीआई द्वारा वहन किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए दो सदस्यों की टीम के रूप में निः शुल्क दिए गए लिंक पर 17 सितंबर 2024 , शाम 9 बजे तक किया जा सकता है। विशेष जानकारी www.rbi.org.in पर प्राप्त की जा सकती है जिसपर हेल्प लाइन नंबर भी उपलब्ध है।डाo राकेश रंजन ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया। मौके पर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक जामताड़ा के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रशान्त कुमार ने इस राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए सरकार के विभिन्न योजनाओं, साइबर से बचने का उपाय एवं बैंक में खाता खोलने की भी जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि ऑन लाइन भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जायेंगे जबकि राज्य स्तरीय राउंड से आगे जोनल राउंड में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय नगद पुरस्कार क्रमशः पांच लाख, चार लाख एवं तीन लाख रुपए तथा नेशनल फाइनल राउंड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय नगद पुरस्कार क्रमशः दस लाख, आठ लाख एवं छह लाख रुपए विजेता टीम को मिलेगा।विशेष जानकारी महाविद्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।इस मौके पर डाo सोमेन सरकार, प्रोo जयश्री , पुस्पा टोप्पो,पूनम कुमारी , शबनम खातून , डाo कुमारी किरण बर्नवाल , कृष्ण कुमार द्विवेदी , दिनेश किस्कू, बीo पीo गुप्ता, राम प्रकाश दास, उपेन्द्र पाण्डेय, रेखा शर्मा, दिनेश रजक, मनीष कुमार सिंह आदि के साथ काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *