निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम के प्राचार्य प्रोo कृष्ण मोहन साह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ,दुमका के छात्र कल्याण अधिष्ठाता के आदेशानुसार छात्र हित में यूजी सेम 1 , सत्र (2024 – 28) में पूरक परीक्षा में पास छात्र – छात्राओं के नामांकन हेतु चांसलर पोर्टल दिनांक 23 सितम्बर 2024 तक खुला रहेगा। बीo एo , बीo कॉम तथा बीo एससी के सभी विषयों ऑनर्स एवं पास कोर्स में नए नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस क्षेत्र के छात्र – छात्राओं के उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु एक मौका देने के लिए प्राचार्य ने सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोo (डाo) विमल कुमार सिंह के प्रति आभार जताया। इसके साथ ही कुलपति महोदय से आग्रह किया है कि वार्षिक परीक्षा 2024 में पास छात्र – छात्राओं को भी एक एक मौका देने से बहुत से छात्रों का कल्याण होगा। उनका भविष्य एक वर्ष बर्बाद होने से बचेगा।