निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । झारखण्ड पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार जिले के जे बी सी प्लस टू विद्यालय, नाला राजकीय कृत+2 उच्च विद्यालय और नारायणपुर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पबिया में आगामी कल 10 सितंबर को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर से वरीय पुलिस पदाधिकारी को नामित किया गया है। जे बी सी प्लस टू विद्यालय को मुख्य आयोजन स्थल में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब मौजूद रहेंगे। वहीं अन्य दोनों स्थानों पर वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। नागरिकों के त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु झारखण्ड पुलिस की अनूठी पहल प्रारंभ होने वाली है। इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
वहीं पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जामताड़ा जिला अंतर्गत आगामी मंगलवार 10 सिंतबर को जिला अंतर्गत जामताड़ा जे बी सी प्लस टू विद्यालय, नाला, नारायणपुर पबिया में “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का जागरुकता अभियान निर्धारित है एवं सभी लोगों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग उपस्थित होकर अपनी शिकायतें दर्ज करवायें। और उस शिकायत का समाधान भी त्वरित गति से की जायेगी। सभी जिला वासियों से जामताड़ा पुलिस अपील करती है कि उक्त सूचना का प्रचार प्रसार आप अपने आस-पास, गाँव-मुहल्ला एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर प्रसारित करें। ताकि आम नागरिकों के शिकायतों /समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके। जामताड़ा पुलिस द्वारा निर्गत मोबाईल न०- 9471194945 एवं email ID jamatara@jhpolice.gov.in पर जामताड़ा जिले की आम जनता अपनी शिकायत / समस्याओं को साझा कर सकते है।
