निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज नगर स्थित रानी सती मंदिर दुमका रोड के प्रांगण से कमांड बिल्डिंग तक हीलिंग एंड फिजियोथैरेपी सेंटर जामताड़ा एवं आर्म रैसलिंग एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में फिट इंडिया रन फॉर यूनिटी 3.0 जामताड़ा का आयोजन किया गया। इस रन फॉर यूनिटी में विभिन्न आयु वर्ग के लगभग सैकड़ो बालक – बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के विधिवत् शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी जामताड़ा डॉ.निलेश कुमार , विशिष्ट अतिथि जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष प्रदीप भैया जामताड़ा जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष डी.डी.भंडारी, जामताड़ा वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के सचिव अरुप मित्रा, सेंट एंथोनी स्कूल के निदेशक डॉ.चंचल भंडारी, आर्म रैसलिंग एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के महासचिव दीपक दुबे, जिला आयुष विभाग के डॉ.सत्यनारायण, खेल शिक्षक नितेश सेन एवं भवेश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किये। खिलाड़ियों ने दौड़ लगाते हुए कंबाइंड बिल्डिंग तक पहुंचे वहां पर समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सफल प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह ,मैडल एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बालिका वर्ग में प्रथम आरती कुमारी , द्वितीय अंजली कुमारी , तृतीय अतिश्वर कुमारी, चतुर्थ जिया कुमारी , पंचम सोनी कुमारी, छठा आयुषी कुमारी रहे वहीं बालक वर्ग में प्रथम संतोष यादव, द्वितीय सुरजीत कुमार, तृतीय संतोष कुमार, चतुर्थ दीपक मुर्मू , पंचम अमित ठाकुर, छठे दीपक कुमार यादव, सातवां रितेश कुमार एवं आठवें स्थान पर बाबू दान हेंब्रम रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर निलेश कुमार ने अपने संबोधन में काहे की की वर्तमान समय में स्वास्थ्य एवं फिट रहना मनुष्य के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है उस चैलेंज को स्वीकार करने के लिए हर बच्चों, बच्चियाँ के साथ युवा , वृद्ध को हर रोज वॉकिंग, योग प्राणायाम एवं कसरत जरूर करना चाहिए जिससे कि वह अपने आपको हर रोज़ तरो ताजा महसूस करेंगे लोग निरंतर खेल- कुद से दूर हो रहे हैं इसलिए वर्तमान समय में इस तरह का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए जिससे कि जामताड़ा के बच्चे -बच्चियों को खेल के प्रति रुझान मिले आज फिट इंडिया मोमेंट रन फॉर यूनिटी – 3.0 जामताड़ा के इस आयोजन के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए मैं आयोजन समिति के साथ सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामना देता हूं। इस बात की जानकारी देते हुए हीलिंग हैंड फिजियोथैरेपी सेंटर के जामताड़ा के निदेशक डॉ.भास्कर चंद ने कहा कि आज पूरे विश्व में वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे मनाया जा रहा है और हम हर वर्ष जामताड़ा में इस तरह का आयोजन करते आ रहे हैं और मेरा उद्देश्य है की जामताड़ा के लोग कैसे स्वस्थ रहें उसके लिए मैं प्रयास रत रहता हूं समय-समय पे में विभिन्न स्थान जैसे स्कूल ,कॉलेज , वृद्ध आश्रम ,सिविल कोर्ट , जामताड़ा जेल में फ्री चेकअप के माध्यम से लोगों को फिजियोथेरेपी से विभिन्न तरह के जैसे लकवा घटिया एवं हड्डी देवांगानास रोग से संबंधित लोगों को समय-समय पर उपचार करते रहता हूं। आज के कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य रूप से सूरज कु.पासवान, रौनक राज, भास्कर चांद, संजीव सेन पिंकी सिंह, मो . इदरीश ,विजय विश्वकर्मा, मौसम कुमारी, आर्यन अंसारी, राम माहतो, राजशेखर, अमर मंडल एवं शिव राम मुर्मू का महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।