निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । 04 सितम्बर को समाहरणालय जामताड़ा के भूतल परिसर में समेकित जनजाति विकास अभिकरण, जामताड़ा के सौजन्य से पीएम जनमन योजना के प्रचार प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कला जत्था के द्वारा जानकारी प्रदान किया गया। इस दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कला जत्था के द्वारा पीएम जनमन अभियान के तहत आदिवासी जनजातियों के हित में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे बताया गया। कला जत्था के द्वारा आदिम जनजाति बहुल क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की बहाली, पीभीटीजी गांव में घर-घर, नल-जल पहुंचाने, पीभीटीजी डाकिया योजना, आधार कार्ड बनवाने के अलावा आदिम जनजाति क्षेत्रों के गांवो में सड़क, मोबाईल नेटवर्क के साथ-साथ सरकार की तमाम कल्याणकारी योजना-स्कीम के बारे में बताया गया साथ सरकार द्वारा मुख्य 20 योजनाओ का लाभ दिलवाना है।
उल्लेखनीय है कि पीएम जनमन योजना का मूल उद्देश्य कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी), परिवारों और बस्तियों तक बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को पहुंचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार करना है। पीएम जनमन योजना अंतर्गत कमजोर जनजाति समूहों में विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, आंगनबाड़ी के माध्यम से पोषण, आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है।