विष्णुगढ़ । हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत आपकी योजना , आपकी सरकार , आपके द्वार कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं अंचल अधिकारी नित्यानंद दास के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई । योजना को सफल बनाने में श्री कुमार एवं श्री दास के द्वारा दिन-रात कड़ी मेहनत की जा रही है । आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत में लगाए गए सभी स्टॉलो में विधिपूर्वक आवेदन प्राप्त किए गए । पंचायत बकसपुरा एवं कुसुंभा में कुल 1943 आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें 865 आवेदन शिविर में ही स्वीकृत किए गए , एवं 1078 आवेदन पर जांच जारी है जिसे लंबित रखा गया है। शिविर को सफल बनाने में प्रखंड नाजिर विनोद कुमार, प्रवीण बक्शी, कालेश्वर यादव, अभय कुमार, उमेश कुमार, कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमार, मनोज श्रीवास्तव, राजकुमार, द्वारिका रजवार आदि पदाधिकारी गण, गन मान्य प्रतिनिधि एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *