निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज 05 सितंबर को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय के द्वारा दिनांक 12 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार हेमंत सोरेन के संभावित जामताड़ा आगमन को लेकर कुंडहित प्रखंड के धनुकडीह स्थित स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारिब सहित अन्य अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर अस्थाई हेलीपैड स्थल का चयन, पंडाल निर्माण, प्रवेश निकास, बड़ी एवं छोटी गाडियों का पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के अलावा विद्युत, साउंड सिस्टम, मेडिकल, अग्निशमन सहित अन्य सभी बिंदुओं पर विमर्श कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस दौरान वे विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास के अलावा परिसंपत्ति वितरण का वितरण करेंगे।
इस मौके पर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, जामताड़ा, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित जमाले रजा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नाला आकांक्षा कुमारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।