निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । रविवार एक सितंबर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मिहिजाम के बेसिक स्कूल से जन सेवा पार्टी कार्यकर्ताओं ने रेल प्रशासन सी एल डब्लू के खिलाफ जुलूस निकालकर मिहिजाम एक नम्बर गेट पहुंची। जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने राकेश लाल जिन्दाबाद, जन सेवा पार्टी जिन्दाबाद के नारे के साथ में चिरेका रेल प्रशासन, चिरेका जीएम और रेल मंत्री के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए एक नंबर गेट पहुंचे।
सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के तहत मिहिजाम पुलिस, आरपीएफ एवं अन्य सुरक्षा कर्मी काफी संख्या में तैनात थी। वहीं आज के कार्यक्रम में जन सेवा पार्टी नगर अध्यक्ष पवन देव रॉय, नगर मंत्री अचिनतो मंडल, जिला प्रवक्ता छोटेलाल मंडल ने अपना विचार रखते हुए कहा कि चिरेका जीएम के अमानवीय निर्णय के वजह से सैकड़ों लोगों का रोजगार छीन गया, कितने लोग बेघर हो गए, चिरेका अधिकारीयों कि मिलीभगत से मिहिजाम के युवकों का रोजगार छीन लिया गया, जन सेवा पार्टी कार्यकर्ता ये बर्दास्त नहीं करेगें। वहीं आज के इस आंदोलन के नेतृत्वकर्ता, मुख्य वक्ता जन सेवा पार्टी के नेता राकेश लाल ने अपने संबोधन में कहा कि मिहिजाम के प्रति चिरेका प्रशासन का रवैया हमेशा गलत रहा है। मिहिजाम झारखण्ड के लोगों ने अपना जान और जमीन दोनो ही चिरेका के लिए दीया, मगर बदले में मिहिजाम के लोगों को चिरेका से शोषण, शासन, और आरपीएफ के लाठियों का मार मिला, अपमान मिला।
चिरेका प्रशासन ने कानगोई, कुर्मीपाड़ा पॉकेट गेट बंद करके ठीक नहीं किया। आज चिरेका में आउटसोर्सिंग बहाली के तहत केवल बंगाल के लोगों का नियुक्ती किया जा रहा है। मिहिजाम के युवा रोजगार के आस है बैठे हुए हैं। मिहिजाम के युवाओं का रोजगार छीना जा रहा है। चिरेका जीएम भूल गए कि रेलवे ने जमीन लेते समय मिहिजाम के लोगों से जो वादा किया था उस वादे का क्या हुआ? चिरेका प्रशासन ने आज तक मिहिजाम के लोगों को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दीया।
आगे राकेश लाल ने कहा कि मिहिजाम में मछली विक्रेता, सब्जी विक्रेता व छोटे मोटे दुकानदारों को बेवजह परेशान किया जाता है। चिरेका प्रशासन जब तक मिहिजाम के लोगों के प्रती अपनी जिम्मेवारी नहीं निभाती तब तक जन सेवा पार्टी कार्यकर्ता चिरेका के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो 1 नंबर गेट भी जाम किया जाएगा। केंद्र कि भाजपा सरकार आज के दिन केवल पूंजीपतियों कि दलाली करने वाली पार्टी बन कर रह गई है, गरीब और आम जनता के तकलीफों से केंद्र के मंत्रियों को कोई लेना देना नहीं। प्रधानमंत्री जी अपनी मन कि बात सुनाते हैं,मन कि बात सुनाने से ज्यादा अच्छा होता कि वो आम जनता के दिल कि बात सुनते, उनके तकलीफों को समझते। रेल मंत्री ने पूरे रेलवे को निजिकरण के हवाले कर दिया है, लोगों कि नौकरियों को छीन कर, निजी कंपनियों को मालामाल कर रहे हैं। जन सेवा पार्टी रेलवे में निजीकरण के बिलकुल खिलाफ है।
वहीं जन सभा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं न चिरेका जीएम और रेल मंत्री का पुतला दहन किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता, पवन देव रॉय, छोटेलाल मंडल, शंभू शर्मा, विनय पंडित, सोनू यादव, बिट्टू यादव, अचिंतो मंडल, चन्द्रशेखर साव, दीपू तुरी,निरेण दास, निवेदन दत्ता, दुलाल भंडारी, जितेन मंडल, रोहित हांसदा, अमन अली, राहुल सिंह, नौशाद अली, शंभू ठाकुर, दीपक भगत, कार्तिक मंडल, के अलावे सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
