निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले में वृहत जागरूकता हेतु आज सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जामताड़ा के सौजन्य से आज 31अगस्त को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा एवं कार्यपालक दंडाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि हमारा उद्देश्य के जिले के शत प्रतिशत योग्य एक अहर्ताधारी लाभुकों को योजना का लाभ मिले। यह जागरूकता रथ जिलेवासियों को जागरूक करेगा।
वहीं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड एवं निकायों ध्वनि विस्तारक यंत्र युक्त
ऑटो एवं टोटो के माध्यम से जागरूकता का प्रसार किया जायेगा, उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों वार्डों, चौक चौराहों, हाट बाजारों आदि स्थानों पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं शिविर में मिलने वाले लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करेगा।
ज्ञातव्य हो कि आयोजित शिविरों में झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र के अलावा बेनिफिशियरी ओरिएंटेड योजनाओं के तहत योग्य एवं अहर्ताधार लाभुकों से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *