निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । रविवार एक सितंबर को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अंतरराज्यीय शराब तस्कर मनोज मंडल पिता स्व० धीरेन मंडल पता फागुडीह थाना जिला जामताड़ा द्वारा ग्राम मुचाईडीह में अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर विभिन्न ब्रांडो का अवैध रूप से नकली विदेशी शराब का निर्माण कर झारखण्ड एवं अन्य राज्यों में बिक्री किया जा रहा है। फलस्वरूप अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा विकास आनंद लागुरी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। जिसमे पु० नि० सह थाना प्रभारी, जामताड़ा राजेश मंडल, पु० अ० नि० अविनाश कुमार, पु० अ० नि० अलखनाथ चौबे, स० अ० नि० धनञ्जय कुमार सिंह एवं सशत्र बल के जवानो को शामिल किया गया । उक्त छापामारी दल ने त्वरीत कारवाई करते हुए छापामारी के क्रम में ग्राम मुचाईडीह के एक अर्धनिर्मित मकान जो जंगल के किनारे अवस्थित है, से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब एवं शराब निर्माण करने वाली वस्तुओ तथा अन्य पदार्थों को बरामद किया गया। सभी शराब तस्कर रात्री एवं जंगल का लाभ लेकर भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

जप्त शराब का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 18,00,000 रूपये एवं स्पिरिट का मूल्य करीब 5,00,000 है। बरामद 20 रॉयल स्टैग का कार्टून, प्रत्येक कार्टून में 12 पीस 750 ML का इम्पीरियल ब्लू शराब कुल 240 पीस शीशी है।
(i) (ii) 81 रॉयल स्टैग का कार्टून, प्रत्येक कार्टून में 24 पीस 375 ML का रॉयल स्टैग शराब कुल 1944 पीस शीशी
(iii) 191 रॉयल स्टैग का कार्टून, प्रत्येक कार्टून में 24 पीस 375 ML का इम्पीरियल ब्लू शराब कुल 4584 पीस शीशी
(iv) बीस लिटर वाले सफ़ेद जार में स्प्रिट जैसा पदार्थ कुल 10 जार, कुल मात्रा 200 लिटर
(v) बीस लिटर वाले सफ़ेद जार – कुल 15 जार
(vi) चार नीला रंग का 200 लीटर का ड्राम जिसमे ethyl Acetate लिखा हुआ, जिसमे से एक करीब आधा भरा हुआ एवं तीन पूरा भरा हुआ स्प्रिट जैसा पदार्थ, कुल मात्रा 700 लीटर
(vii) दो स्टील का खाली कंटेनर
(viii) चार प्लास्टिक का बोरा में खाली शीशी
(ix) लगभग 1000 पीस प्लास्टिक का ढक्कन जिसपर रॉयल स्टैग एवं इम्पीरियल ब्लू अंकित है
(x) 75 पीस इम्पीरियल ब्लू का बोतल में चिपकाने वाला स्टीकर
(xi) 20 पीस रॉयल स्टैग का बोटल में चिपकाने वाला स्टीकर
(xii) 25 पीस ढक्कन पर चिपकाने वाला स्टीकर जिसपे QR कोड अंकित है।
इस छापामारी दल में 01. पु० नि० सह थाना प्रभारी, जामताड़ा राजेश मंडल, 02. पु० अ० नि० अविनाश कुमार, 03. पु० अ० नि० अलखनाथ चौबे, 04. स० अ० नि० धनञ्जय कुमार सिंह एवं सशत्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *