निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । झारखंड लोकल बॉडीज फेडरेशन के बैनर तले नगर पंचायत जामताड़ा के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे नगर पंचायत जामताड़ा कार्यालय का काम प्रभावित हो रहा है। वहीं इन कर्मचारियों ने अपने 6 सूत्री मांगों पर पहल नहीं किये जाने की स्थिति में हड़ताल पर डटे रहने का निर्णय लिया है। इन कर्मियों की मानें तो जब तक सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है। वे लोग अपना हड़ताल अनिश्चित काल के लिए जारी रखेंगे। इस दौरान कर्मियों ने अपने संघ और संगठन की एकता के नारे लगाए। इनकी मुख्य मांगों में नियमितीकरण, नगर निकाय के कर्मियों के वेतन के लिए सरकार द्वारा शत प्रतिशत आवंटन निर्गत करने,सेवानिवृत्ति के बाद तमाम तरह का सेवानिवृत्ति लाभ सरकार द्वारा देने,निकाय एवं निगम के उच्च पदों में निकाय से ही पदोन्नति प्रदान करने, आउटसोर्सिंग का भुगतान सरकार द्वारा अपने स्तर से करने तथा सरकार द्वारा निकाय कर्मियों को जीवन बीमा का लाभ दिए जाने की मांग की गई है। इस पर नगर पंचायत जामताड़ा के कर्मी सौरभ झा ने कहा कि कई ऐसे कमी है जो 20 साल 15 साल 10 साल तथा 5 से अधिक वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं परंतु इसके बाद भी किसी का नियमित कारण नहीं किया गया है।
कर्मी अपने जीवन के गोल्डन समय को विभाग में सेवा देकर आता है परंतु उसके भविष्य की चिंता किसी भी को भी नहीं है इसलिए वे लोग सर्वप्रथम नियमित कारण की मांग करते हैं। साथ ही अन्य बिंदुओं पर जब तक विचार भी किया नहीं जाता है तब तक वे लोग अपना कामकाज बंद रखेंगे। इधर सभी कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से कार्यालय का कार्य लगभग ठप पड़ गया है।