निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज 31 अगस्त को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह (01-30 सितंबर 2024) के आयोजन को लेकर प्रेसवार्ता कर पोषण माह के आयोजन के संबंध विस्तारपूर्वक मीडिया को अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा कि मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि है सही पोषण को अपनाकर ही हमारा झारखण्ड सुपोषित एवं सशक्त बनेगा। इसके लिए जनभागीदारी की आवश्यकता है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिलेवासियों से पोषण संबंधी जागरूकता लाने एवं अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर अपील किया।
उन्होंने कहा कि पोषण माह को सफल बनाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है। 01 महीने तक चलने वाले इस अभियान में अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से पोषण पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। पोषण माह के दौरान समग्र रूप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं किशोरियों और कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर में आपेक्षित सुधार लाने सहित अन्य बिंदुओं पर जन भागीदारी से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जनांदोलन का रूप दिए जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान जिले में पोषण रैली, पदयात्रा, मानव श्रृंखला, अनाज और सब्जियों की संगोली, प्रभात फेरी, साइकिल रैली, भोजन स्टॉल, पोषण शपथ कार्यक्रम सहित पोषण शपथ हस्ताक्षर अभियान आदि का आयोजन किया जाएगा।
पूरे सितंबर महीने में जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधियां जैसे- गोदभराई सह सुपोषण दिवस और अन्नप्राशन के साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा गृह भ्रमण कर विभिन्न बिंदु लेकर कार्यक्रम का अयोजन किया जाना है।
वहीं इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ ने मीडिया को पोषण माह के संबंध में पोषण कैलेंडर की प्रमुख गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, विभिन्न प्रेस प्रतिनिधि के अलावा समाज कल्याण विभाग के अन्य कर्मी आदि उपस्थित रहे।
