राजेश दुबे
विष्णुगढ़ । प्रखंड के नरकी पंचायत भवन में आयोजित आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार- कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर सीओ नित्यानंद दास,मुखिया प्रभु गंजू द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में कुल 983 आवेदन प्राप्त हुआ ।जिसमें 778 आवेदनों का स्वीकृत किया गया एवं 255 आवेदन लंबित है।सीओ नित्यानंद दास ने कहा कि यह सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के द्वार तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम शुरू की गई है। सभी जागरूक होकर अधिक से अधिक इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं। मुखिया प्रभु गंजू ने कहा कि मेरा उद्देश्य है कि आख़िरी व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ मिलें। मौके पर प्रवीण बक्शी, वीरेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
