निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन आज 30 अगस्त को जिला अंतर्गत जामताड़ा प्रखंड के शिवलीबाड़ी पंचायत एवं नगर परिषद मिहिजाम के मध्य विद्यालय कोडापाड़ा में आयोजित शिविर का निरीक्षण उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, श्रीमती कुमुद सहाय ने किया।
जामताड़ा प्रखंड के शिवलीबाड़ी एवं नगर परिषद मिहिजाम के वार्ड 01 एवं 02 (मध्य विद्यालय कोडापाड़ा) में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी को फोकस्ड एरिया के अन्तर्गत झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र के अलावा बेनिफिशियरी ओरिएंटेड योजनाओं के तहत योग्य एवं अहर्ताधार लाभुकों को लाभांवित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर से कोई भी अहर्ताधारी लाभुक वापस न जाने पाएं, इसे सुनिश्चित करें।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को आच्छादित करने एवं उनकी अन्य समस्याओं पर भी आवेदन लेकर त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक प्रयास करें। उपायुक्त ने कहा कि स्टॉल में आने वाले लोगों को योजनाओं की जानकारी दें, लोग कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं, उसकी सारी जानकारी विस्तार से बताएं। वहीं स्टॉल निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कई लाभुकों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।
वहीं शिविर में स्टॉल का बारी बारी से निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने लोगों से कहा कि सरकार लोगों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभुकों के हित के लिए संचालित कर रही है। इसका लाभ आप लोग जरूर उठाएं। अपने अहर्ता के अनुसार आवेदन जरूर करें। सरकार व प्रशासन आपके दरवाजे तक आई है, इसका लाभ उठाएं एवं अन्य जरुरतमंदों को भी योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद करें। सभी पंचायतों में इसका आयोजन किया जाएगा ताकि सभी योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़ा जा सके। आप अपनी परेशानी निःसंकोच हमारे पास रखें, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आपकी समस्याओं का निष्पादन किया जायेगा।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। उन्होने स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण करने के अलावा कई लाभुकों के बीच झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत ऑन स्पॉट स्वीकृति पत्र का वितरण किया।
इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि गण के अलावा अंचल अधिकारी अबिश्वर मुर्मू सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *