निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आज सदर प्रखंड अंतर्गत रानीडीह मोहली टोला में चौथे दिन जन जागरण पदयात्रा कार्यक्रम का ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत किया ।इस मौके पर जन जागरण पदयात्रा के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर आजसू पार्टी के कार्यों को बताने एवं जन समस्या को सुनने का प्रयास किया। इस मौके पर चूल्हा प्रमुख की बहनों ने आज सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपनी समस्याओं को रखने का प्रयास किया। कार्यक्रम के प्रारंभ के मौके पर केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने मोहाली समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, सूर्य भगवान की पहली उपासना और अर्ग देने के समय आपके द्वारा बनाए गए सूप से ही पवित्र कार्यों का शुभारंभ होता है ।

आज भी मोहाली समाज के गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास की किरण नहीं पहुंच पाई है। सूद के बोझ में दबने के बाद मौहाली समाज के लोग 24 घंटे कार्य करने के बाद भी अपना कर्ज चुकता नहीं कर पाता और ना ही अपने परिवार के लिए बेहतर सोच पाता है ।बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं होने के कारण आज हर मोहली गांव में कोई न कोई गंभीर बीमारी से जूझ रहा है ।आने वाले समय में झारखंड में परिवर्तन में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी ,आप एक जुट होकर जामताड़ा विधानसभा में परिवर्तन करने का काम करें ।अगर आप परिवर्तन नहीं करते हैं तो इसी तरह हर गांव विकास से वंचित रह जाएगा। स्थानीय जनप्रतिनिधि ने सिर्फ यहां जात-पात और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य किया है। आईए मिलकर यह यात्रा लगातार 26 अगस्त से चल रहा है ,जो जामताड़ा विधानसभा के हर गांव और चौपाल और दरवाजे पर जाकर , उनकी समस्याओं को समाधान करने का प्रयास करेगी और उनके चेहरे में खुशी लाने का प्रयास करेगी। मौके पर पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष निमई चंद्र सेन ,आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष माने बेसरा सीतामनी हसदा, अशोक सिंह ,रमेश पंडित, जितेंद्र मंडल, भुवन चंद्रदेव सुभाष यादव रमेश रावत साजिद अंसारी राकेश रवानी पिंटू यादवआदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *