निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जिले के नये एस पी के रूप में डॉक्टर एहतेशाम वाकारीब ने पदभार ग्रहण किये। निवर्तमान एस पी अनिमेष नैथानी ने वर्तमान एस पी को गुलदस्ता देकर सम्मान किया। जिसके बाद डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को जामताड़ा एस पी के रूप में पदभार दिए। जामताड़ा के 20 वें एस पी के रूप में डॉक्टर एहतेशाम वाकारिब ने किया योगदान करने के बाद कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता जिले में क्राइम कंट्रोल करना उद्देश्य है। वहीं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जामताड़ा पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम करेगी। बताते चलें कि दो दिन पूर्व निवर्तमान एस पी अनिमेष नैथानी का स्थांतरण गोड्डा जिला में एस पी के पद पर हो गया है।
