स्वस्थ शरीर स्वस्थ समाज: असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरेंद्र सिंह ने अपने अभियान के तहत गोपीनाथडीह, दुर्गा मंदिर में कराया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
धनबाद । प्रखंड के गोपीनाथडीह ग्राम स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में आज “स्वस्थ शरीर स्वस्थ समाज” अभियान के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरेंद्र सिंह द्वारा किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं समाज में कैंसर के लक्षण, बचाव के उपाय और स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूकता बढाने और इसके प्रारंभिक स्तर के निदान को प्रोत्साहित करना था। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपना समुदाय आधारित मूल्यांकन चेकलिस्ट (CBAC) फॉर्म के माध्यम से विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच सेवाओं का लाभ उठाया। इनमें ब्लड प्रेशर, आरबीएस, प्लस, ऑक्सीजन संतृप्ति (SpO2), तापमान, वजन, सामान्य स्वास्थ्य, और कैंसर शामिल थी। विशेषज्ञ डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों की टीम ने शिविर में उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
श्री हरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा, “स्वस्थ समाज की नींव स्वस्थ नागरिकों पर टिकी होती है। हमारे इस प्रयास का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में सुधार करना और कैंसर के प्रति लोगो को जागरूक करना है। आगे भी हम ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहेंगे ताकि स्वास्थ्य सेवाएं हर व्यक्ति तक पहुंच सके।”