निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आर्म रैसलिंग एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के तत्वाधान में सेंट एंथोनी स्कूल के न्यू विंग में आयोजित एकदिवसीय आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता का विधिवत् शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेवी तरुण कु.गुप्ता ,विशिष्ट अतिथि डी.डी भंडारी, इंडियन आर्म रैसलिंग फेडरेशन के पर्यवेक्षक विक्रम कुमार, डॉ.चंचल भंडारी एवं आर्म रैसलिंग एसोसिएशन झारखंड के महासचिव दीपक दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत्त शुभारंभ किए। वही खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए समाजसेवी तरुण गुप्ता ने कहा कि जिस तरह जामताड़ा जैसा छोटे शहर में इस तरह के बड़े प्रतियोगिता का आयोजन से खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म देने का कार्य आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड करा रहे हैं।
इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिले से आए हुए प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए मैं अपनी और से बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुं । कल देर रात इस प्रतियोगिता का समापन हुई एवं समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी तूफान कु.पोद्दार ने खिलाड़ियों को विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किए।एवं उन्होंने अपने संबोधन मैं कहे की यह खेल वही खेल सकते हैं जिनके बाजू में दम है वही खेल सकते हैं बहुत ही अच्छे खेल है आर्म रैसलिंग खेल के खिलाड़ियों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता यह खेल मानसिक एकाग्रता एवं पावर गेम है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जितने भी खिलाड़ी पदक प्राप्त किए हैं उनको मेरी शुभकामनाएं साथ ही जिन्हें पदक नहीं प्राप्त हुई उन्होंने इस प्रतियोगिता से यह सबक लें कि उन्हें और मेहनत करने की आवश्यकता है की आने वाले समय में वह और बेहतर खिलाड़ी के रूप में उभरे निराश होने की आवश्यकता नहीं है।
आर्म रैसलिंग एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के नवनियुक्त महासचिव दीपक दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे कार्यकाल पिछले एक महीना पहले ही मिला है और मेरा यह प्रथम प्रयास है की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मेरे कर्मभूमि जामताड़ा जिले राज्य स्तरीय आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा हूं। इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के आठ जिले से लगभग 73 खिलाड़ी शामिल हुए एवं अपना जौहर और जलवा दिखाएं इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी 1 अगस्त से 5 अगस्त तक आयोजित छत्तीसगढ़ के रायपुर में 46 वां राष्ट्रीय स्तरीय आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता में झारखंड राज्य टीम को प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में मुख्य रूप से सूरज कु.पासवान ,भास्कर चांद, राहुल सिंह, राजकुमार वर्मा, सोनू मल्लिक, राजकुमार हेंब्रम, विल्सन किस्कु, शांतनु सेन ,मयंक पांडे एवं सोमनाथ दत्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।