लालटू मिठारी
बलियापुर । बाघमारा पंचायत के मोदीडीह निवासी सुभाष चंद्र महतो की बेटी अन्नू कुमारी ने मुंबई के अमरावती मॉडर्न पेंटाथेलोन फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित लेजर रन प्रतियोगिता में नेशनल अवार्ड मिलने पर गुरुवार को प्लस टू हाई स्कूल मैदान में एक समारोह आयोजित कर अन्नू कुमारी को सम्मानित किया। हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। मौके पर प्राचार्या संतोष कुमार सिन्हा, हसनैन अहमद, बालकृष्ण पांडेय, सायनीधर दास, सिलवंती मैरी एक्का, पूनम राय, संदीप बैद, गौतम सहाय, संतोष कुमार महतो, प्रशांत कुमार वर्मा, कुमार दीपक, प्रियव्रत घोष आदि मौजूद थे।